UP: सीएम योगी बोले- 'गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं, पैमाइश करा- विवादों का निस्तारण कराएं'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबकी समस्या सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं। समस्या से जुड़ी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं। समस्या लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा, चिंता मत करिए। सरकार हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 08:42 IST
UP: सीएम योगी बोले- 'गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं, पैमाइश करा- विवादों का निस्तारण कराएं' #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #CmYogiGorakhnathMandir #JantaDarshanInGorakhnathMandir #CmYogiInGorakhpur #GorakhpurUpdateNews #JantaDarshanInGorakhpur #SubahSamachar