Chandigarh News: गूगल पर डॉक्टर ढूंढना पड़ा महंगा, खाते से उड़ गए एक लाख रुपये
चंडीगढ़। शहर की एक महिला को गूगल पर डॉक्टर ढूंढना महंगा पड़ गया। एक शातिर ने ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श देने के लिए पंजीकरण के नाम पर महिला से एक लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 38-डी की रहने वाली महिला सुखप्रीत कौर ने बताया कि उसे चिकित्सा परामर्श के लिए एक अच्छी महिला डॉक्टर से राय लेनी थी। पीड़िता ने गूगल पर सर्च कर एक महिला डॉक्टर का नंबर निकाला। इसके बाद शिकायतकर्ता महिला ने उक्त नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठाए जाने के कारण उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके कुछ ही मिनट बाद पीड़ित महिला को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह उक्त महिला डाक्टर के दफ्तर में कार्यरत है। जालसाज ने अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए पांच रुपये की फीस जमा करवाने की अपील की। इसके अलावा उसने शिकायतकर्ता का नाम और उम्र भी नोट किया। आरोपी ने महिला के व्हाट्सएप पर पांच रुपये का भुगतान करने के लिए एक लिंक भेजा था। इसके थोड़ी ही देर बाद महिला को एक मैसेज मिला कि उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये निकल गए हैं। यह रकम महिला के खाते से किसी दूसरे बैंक के खाते में ट्रांसफर की गई थी। अपने बैंक खाते से पैसे कटने का मैसेज देख पीड़ित महिला ने तुरंत मामले की शिकायत संबंधित बैंक समेत पुलिस को दी। मामले में पीड़िता की ओर से मिली शिकायत पर साइबर सेल की ओर से की गई प्रारंभिक जांच के बाद मलोया थाना पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 01:50 IST
Chandigarh News: गूगल पर डॉक्टर ढूंढना पड़ा महंगा, खाते से उड़ गए एक लाख रुपये #SearchingForADoctorOnGoogleWasExpensive #OneLakhRupeesFlewOutOfTheAccount #SubahSamachar