Chamba News: जिला में स्क्रब टाइफस का हमला, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा

चंबा। प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे चंबा जिले में अब स्क्रब टाइफस ने हमला कर दिया है। बीते दिनों उपचाराधीन दो महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी संस्थानों में स्क्रब टाइफस के संदिग्ध मरीज मिलने पर उनकी निगरानी करने के अलावा उनका उपचार आरंभ करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों बारिश के बीच स्क्रब टाइफस का खतरा अधिक रहता है। स्वास्थ्य संस्थानों में रोजाना दो से छह तक संदिग्ध मरीज स्क्रब टाइफस के सामने आ चुके हैं। ऐसे में रोजाना लैब में इनके टेस्ट भी किए जा रहे हैं। वहीं, जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर समेत आवश्यक दवाओं की खेप भी पूरी की गई है। सूत्र खुलासा करते हैं कि बीते दिनों दो महिलाएं मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए पहुंचीं। उपचार के दौरान महिलाओं की मौत हो गई। जिनकी टेस्ट रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। महिलाएं स्क्रब टाइफस से पीड़ित थीं और परिजनों की लापरवाही के बाद उनकी हालत दयनीय होने पर ही उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां पर पूरी तरह से उपचार आरंभ हो पाता तब तक दोनों ने प्राण त्याग दिए। स्क्रब टाइफस के लक्षणस्क्रब टाइफस पिस्सू के काटने से होता है। यह घास में पाया जाता है। स्क्रब टाइफस की चपेट में 25 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोग अधिक आते हैं। 104 से 105 डिग्री सेल्सियस तक बुखार हो सकता है। जोड़ों में दर्द व कंपकपी के साथ बुखार आना, शरीर में अकड़न, शरीर का टूटा हुआ लगना इसके लक्षण हैं। अधिक संक्रमण होने पर गर्दन, बाजू के नीचे, कूल्हों के ऊपर गिल्टियां हो सकती हैं। काले रंग के चकत्ते बनते हैंं।बचाव के उपाय- आसपास जल जमा न होने दें। - हमेशा साफ और पूरे कपड़े पहनें।- घर के आसपास घास या झाड़ियां न उगने दें।- खेतों में काम करते समय हाथ व पैरों को अच्छे से ढककर रखें। स्क्रब टाइफस से बीते दिनों दो महिलाओं की मौत हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है। सलूणी में भी कुछ संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। जिनका उपचार आरंभ कर दिया गया है और उन पर निगरानी भी रखी जा रही है। - डॉ. विपिन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 16:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: जिला में स्क्रब टाइफस का हमला, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar