नर्सरी दाखिला : नजदीकी स्कूल को दें प्राथमिकता, प्रदूषण से बचेगा बच्चा
-बच्चे को ट्रैफिक जाम से नहीं पड़ेगा जूझना, स्कूल प्रमुखों ने अभिभावकों से की अपील अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिला आवेदन की प्रक्रिया जारी है। स्कूल दाखिला मानदंड में नेबरहुड (आस-पड़ोस) के सबसे ज्यादा अंक दे रहे है। स्कूल प्रमुखों की अभिभावकों से अपील है कि वह दाखिला आवेदन में नजदीकी स्कूल को प्राथमकिता दें। स्कूल घर के नजदीक होने पर बच्चा ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगा। विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में अभिभावक दाखिला आवेदन फॉर्म भरते समय नजदीकी स्कूल को प्राथमिकता दें। इससे बच्चे का आवागमन का समय बचेगा। प्रदूषण से भी बचाव होगा। साथ ही स्कूलों में शाम के समय होने वाली खेल संबंधियों गतिविधियों में बच्चा सक्रिय होकर हिस्सा ले सकेगा। उन्होंने बताया, अगर बच्चे का स्कूल घर के नजदीक होता है तो उसके दाखिला की संभावना अधिक रहती है। हर स्कूल ने नेबरहुड के अलग-अलग अंक तय किए है। शून्य से एक किलोमीटर के दायरे में घर होने पर बच्चे को 70 अंक मिलेंगे। जबकि किलोमीटर बढ़ने पर दस अंक कम होते चले जाएंगे। पांच किलोमीटर से अधिक दूरी पर बच्चे को 40 अंक दिए जाएंगे। दूर स्कूल होने पर बच्चा जाता है थक वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने कहा कि छोटे बच्चों का दाखिला अभिभावकों को नजदीकी स्कूल में कराना चाहिए। दूर के स्कूल में दाखिला कराने से बच्चा सफर में थक जाता है। ज्यादातर स्कूल घर नजदीक होने के अधिक अंक देते है। ऐसे में बच्चे के दाखिला सुनिश्चित होने की संभावना बनी रहती है। स्कूल शून्य से छह किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को 60 अंक दे रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:48 IST
नर्सरी दाखिला : नजदीकी स्कूल को दें प्राथमिकता, प्रदूषण से बचेगा बच्चा #SchoolHeadsAppealToParents #SubahSamachar
