नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
मेरठ के ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम वाले सौरभ हत्याकांड में मंगलवार को विवेचक रहे ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी की अदालत में गवाही हुई। उन्होंने कहा कि सौरभ की हत्या करके उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने शव को ट्राॅली बैग में रखकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। शव के चार टुकड़े कर दिए थे, मगर शव बैग में नहीं आया। ट्रॉली बैग का कुंडा भी टूट गया था। इसके बाद उन्होंने नीले ड्रम में शव को रखकर सीमेंट भर दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 07:29 IST
नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही #CityStates #Meerut #सौरभहत्याकांड #नीलाड्रमकेस #MuskanRastogi #SahilShukla #MeerutMurder #BlueDrumCase #SaurabhRajputMurder #कोर्टगवाही #मेरठक्राइम #MurderNewsMeerut #SubahSamachar
