Bihar: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, बताया- गरीबों पर अत्याचार; वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

समस्तीपुर जिले के ताजपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता पार्टी के झंडे, बैनर और मांगों से संबंधित तख्तियों के साथ नारेबाजी करते हुए पहुंचे और प्रशासन से अपनी मांगों पर कार्रवाई की मांग की। विस्थापन से पहले पुनर्वास की मांग प्रदर्शनकारियों ने फुटपाथी दुकानदारों और झुग्गी-झोपड़ी वासियों को उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई। साथ ही बाजार क्षेत्र की सभी सड़कों की मापी कर पक्का निर्माण हटाने, टेंपू और टोटो स्टैंड बनाने, मोतीपुर बाईपास समेत नगर परिषद क्षेत्र की जर्जर सड़कों और नालों के निर्माण की मांग रखी गई। सभा में नेताओं ने रखे अपने विचार प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई। आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता सहित कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकारी जमीन पर बसे लोगों को पर्चा देने, भूमिहीनों को वास भूमि और आवास उपलब्ध कराने तथा नि:शुल्क होल्डिंग रजिस्ट्रेशन जैसी मांगों को दोहराया। पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों और झुग्गी-झोपड़ी वासियों पर कार्रवाई होती है, जबकि सरकारी सड़क की जमीन पर बने पक्के मकान और दुकानों को नहीं हटाया जाता। उन्होंने कार्रवाई के दौरान गरीबों के साथ अमानवीय व्यवहार का भी आरोप लगाया। यह भी पढ़ें-Bihar News:दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता, शादी के चार महीने बाद फंदे से लटका मिला शव, पति गिरफ्तार आंदोलन तेज करने की चेतावनी इनौस के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि यदि सड़क की जमीन पर बने पक्के निर्माण पर बुलडोजर नहीं चला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं प्रभात रंजन गुप्ता ने फुटपाथ जोन घोषित कर पुनर्वास की गारंटी देने की मांग रखी। मांगपत्र सौंपा, कार्रवाई का अल्टीमेटम भाकपा माले के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नगर प्रबंधक चंदन कुमार भारती और कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की घोषणा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: अतिक्रमण हटाने के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, बताया- गरीबों पर अत्याचार; वैकल्पिक व्यवस्था की मांग #CityStates #Darbhanga #Bihar #SubahSamachar