Chamba News: पांच साल से अधर में लटका सलूणी अस्पताल भवन, 10 करोड़ खर्च, फिर भी निर्माण अधूरा

सलूणी (चंबा)। वर्ष 2021 में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सलूणी में 50 बेड वाले नागरिक अस्पताल भवन का शिलान्यास किया। इस के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए लेकिन पांच साल बाद भी भवन अधूरा है। इस नए भवन निर्माण से 20 पंचायतों की लगभग 25 हजार आबादी को सुविधा मिलनी है। फिलहाल पुराने अस्पताल में केवल 2 बेड हैं। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए 60 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ता है। ऐसे में गांव के मरीजों को अक्सर चंबा जाना पड़ता है जिससे बुजुर्ग और बच्चे इस लंबी यात्रा में बहुत परेशान होते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि पांच सालों से यह कार्य डंगे तक ही सीमित है। उसके आगे एक इंच भी काम नहीं हो पाया है जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुमुद उपाध्याय ने बताया कि मामला ध्यान में है। रिवाइज्ड एस्टीमेट स्वास्थ्य सचिव को भेजा है। इसके बाद कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।पांच साल पहले जब सलूणी में नया अस्पताल बनने की खबर सुनी तो लोगों में बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद थी मगर अब वह उम्मीद टूटती ही नजर आ रही है। -खेम राज, स्थानीय निवासीपांच साल से देखते आ रहे है लेकिन, एक डंगे से आगे काम नहीं हो पाया है। मजबूरन चंबा जाना पड़ता है जिसकी दूरी करीब 60 किलोमीटर है। ऐसे में दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। -रवि कांत शर्मा, स्थानीय निवासीजमीन भी उपलब्ध है और राशि भी स्वीकृत है। फिर भी काम अधर में लटका है। बीते माह उपायुक्त चंबा ने भी इसका निरीक्षण किया था। उसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। -मनोज कुमार, स्थानीय निवासीपुराने अस्पताल के भवन में बेड की नाममात्र ही सुविधा है। नए भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि अस्पताल बनने के लिए पता नहीं कितने वर्ष लग जाएंगे। -पीयूष राणा, स्थानीय निवासी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: पांच साल से अधर में लटका सलूणी अस्पताल भवन, 10 करोड़ खर्च, फिर भी निर्माण अधूरा #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar