Saamna: सामना के लेख में अमित शाह पर निशाना, नए विधेयक को लेकर सोहराबुद्दीन एनकाउंटर की याद दिलाई
शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक लेख में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला गया है। सामना में लिखे गए लेख में नए विधेयक पर निशाना साधा गया है, जिसमें गंभीर आपराधिक आरोप लगने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी इस्तीफा देना पड़ेगा। लेख का शीर्षक है- 'शाह का लच्छेदार उपदेश'। लेख में आरोप लगाया गया है कि 'एनडीए नेतृत्व राजनीतिक भ्रष्टाचार की दलदल में धंसा है, लेकिन वह देश की राजनीति को स्वच्छ और सिद्धांतवादी बनाने का ढिंढोरा पीट रहा है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:59 IST
Saamna: सामना के लेख में अमित शाह पर निशाना, नए विधेयक को लेकर सोहराबुद्दीन एनकाउंटर की याद दिलाई #IndiaNews #National #Saamna #ShivSenaUbt #AmitShah #PmModi #SubahSamachar