Ram Charan: अनिल कपूर बनाना चाहते थे मगधीरा का हिंदी रीमेक, राम चरण ने ठुकरा दिया था बॉलीवुड का ऑफर
राम चरण साउथ इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाते हैं। बीते साल एक्टर की फिल्म आरआरआर ने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आए थे। वहीं, हाल ही में फिल्म के गाने नाटू नाटू कोबेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर अच्छी कमाई की थी। राम चरण की कई फिल्में लाइनअप में है, जिसमें से गेम चेंजर और आरसी 16 शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2023, 12:59 IST
Ram Charan: अनिल कपूर बनाना चाहते थे मगधीरा का हिंदी रीमेक, राम चरण ने ठुकरा दिया था बॉलीवुड का ऑफर #Bollywood #National #RamCharanMagadheera #RamCharanMagadheeraHindiRemake #Magadheera2009 #RamCharanUpcomingMovies #GameChangerRamCharanShankarMovie #Rc16 #KiaraAdvani #Rc16KiaraAdvani #AnilKapoor #BoneyKapoor #SubahSamachar