Mughal Garden: बदला गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम, नई पहचान के साथ 31 जनवरी से खुलेगा

राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदला गया है। यह हर साल आम लोगों के लिए खुलता है। इस साल भी 31 जनवरी से खुलेगा। लोग यहां 12 बजे से रात नौ बजे तक यहां घूमने आ जा सकते हैं। बता दें लोग यहां ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखने जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 16:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mughal Garden: बदला गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम, नई पहचान के साथ 31 जनवरी से खुलेगा #CityStates #DelhiNcr #RashtrapatiBhawan #MughalGarden #AmritUdyan #Lci1 #SubahSamachar