Rampur Bushahar News: सनबीम इंटरनेशनल स्कूल जुब्बल में आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
राेहड़ू। सनबीम इंटरनेशनल स्कूल जुब्बल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी और केजी के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने इस दौरान मनमोहक वेशभूषाओं में प्रस्तुतियां दीं। फैंसी ड्रेस स्पर्धा में कक्षा प्री नर्सरी सात्विक केस्टा ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं इवान पॉल, हार्दिक धौटा, अनज्ञा चौहान, आश्विक मांटा, अधर्व ससरामटा, दार्शिक धौटा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं एरिक पॉल, राइना दमाकटा, अहिरा मांटा, युवान रथटा, वेदा नेगी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान आहिरा सूद ने प्राप्त किया। रेवांश राणा और अहान सूद दूसरे स्थान पर रह। प्रत्यक्ष सेउटा, आरित चौहान, इनाया सौहटा, मेरविन शरकोली, रियार्थ धौटा, आरिका छाजटा, आव्या रथटा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा केजी में दर्शित चौहान, कविशा रावत, ओविया मांटा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। अहान काल्टा, आंशा तेजटा ने दूसरे और हेजल दिल्टा, आरुष, विवान शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण ठाकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूली कार्यक्रम में शैक्षिक और सह शैक्षिक गतिविधियों का समान महत्व है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2023, 22:51 IST
Rampur Bushahar News: सनबीम इंटरनेशनल स्कूल जुब्बल में आयोजित हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता #RampurNews #SunbeamSchool #Fancy #School # #SubahSamachar