Chamba News: डलहौजी में बारिश ने धोया पर्यटन कारोबार
डलहौजी (चंबा)। पर्यटन नगरी डलहौजी में बारिश ने पर्यटन कारोबार को धो दिया है। शनिवार को जहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की आस जताई जा रही थी वहीं बारिश होने के कारण पर्यटक नहीं पहुंचे। होटलों में कमरों की बुकिंग नहीं हो पाई। वीकेंड पर होने वाले कारोबार का सपना धरा का धरा ही रह गया। इस बार बरसात के मौसम में डलहौजी में पर्यटन कारोबार को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के अन्य जिलों में बरसात से हुई तबाही के मंजर को देखने के बाद पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख नहीं किया। यही वजह रही है सभी तरह से सुरक्षित डलहौजी में भी पर्यटक नाममात्र दिख रहे हैं। डलहौजी होटल एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह मोनू ने बताया कि बारिश ने इस बार पर्यटन कारोबार को काफी नुकसान पहुंचाया है। जब भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ने का समय आता है तो मौसम बेईमान हो जाता है। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया जाता है जिसे देखने के बाद कोई भी पर्यटक यहां नहीं आता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 17:22 IST
Chamba News: डलहौजी में बारिश ने धोया पर्यटन कारोबार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar