Chamba News: चार साल से नहीं हो रहीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा मित्र पेज भी पड़ा धीमा

चंबा। आकांक्षी जिला चंबा में पिछले चार वर्षों से दसवीं और जमा दो कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है। 2020-21 में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इसे विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सुधार के लिए एक अहम पहल के रूप में शुरू किया था। प्री-बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से पहले आत्म-विश्लेषण का मौका देना और उनके परिणाम प्रतिशत में सुधार करना था लेकिन अब यह पहल पूरी तरह ठप पड़ गई है। इसके साथ ही, परीक्षा मित्र पेज नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी बनाया गया था जो विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधित सामग्री और पाठन सामग्री उपलब्ध करवाता था। हालांकि, यह पेज भी पिछले एक साल से निष्क्रिय है, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से विषय बार विशेषज्ञ अध्यापकों की एक टीम तैयार की थी, जो हर विषय से संबंधित पाठन सामग्री इस पेज पर अपलोड करते थी। इससे बच्चों को सुविधा मिल रही थी। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि यह मामला ध्यान में लाया गया है। जल्द ही इस बारे विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है, इसे सुनिश्चित बनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चार साल से नहीं हो रहीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा मित्र पेज भी पड़ा धीमा #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar