अमृतपाल सिंह: फरीदकोट में चार समर्थक न्यायिक हिरासत में, अबोहर में एक नजरबंद; बठिंडा में 21 को पुलिस ने उठाया
पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच पुलिस चौकस दिखाई दे रही है। फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव व एसएसपी हरजीत सिंह की निगरानी में बेअदबी इंसाफ मोर्चे से अमृतपाल सिंह के चार समर्थकों को गिरफ्तार कर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें 31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इनमें भाकियू फतेह के प्रांतीय प्रधान मास्टर हरजिंदर सिंह, ब्लाक प्रधान शरणजीत सिंह सरां के अलावा गुरप्रीत सिंह व कोमलप्रीत सिंह शामिल हैं। वहीं, अमृतपाल समर्थक अबोहर के गांव पतरेवाला निवासी बलविंद्र सिंह खालसा को भी घर में नजरबंद कर सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। बीती रात बलविंद्र सिंह खालसा की सुरक्षा में दो पुलिस जवान घर के बाहर तैनात किए गए हैं। वहीं, बलविंद्र सिंह की सुरक्षा में तैनात जवानों कहना है कि वह राजस्थान जाना चाहेंगे तो कड़ी सुरक्षा में वहां तक पहुंचा दिया जाएगा। बठिंडा में 21 लोग हिरासत बठिंडा में करीब दो दर्जन समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। बठिंडा शहर के अलावा तलवंडी साबो व रामपुरा से भी कई लोग पकड़े गए हैं। युवाओं ने गांव कोटशमीर के पास धरना लगाया था, वहां से पुलिस ने उन्हें समझा कर उठवा दिया। तलवंडी साबो में अमृतपाल के समर्थन में कुछ लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने माहौल खराब करने वाले 21 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि शहर से दो लोगों, तलवंडी साबो में 16 और रामपुरा फूल में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 20:16 IST
अमृतपाल सिंह: फरीदकोट में चार समर्थक न्यायिक हिरासत में, अबोहर में एक नजरबंद; बठिंडा में 21 को पुलिस ने उठाया #CityStates #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #Ludhiana #Patiala #SubahSamachar