Poco X5 5G Unboxing: 256GB स्टोरेज और एमोलेड डिस्प्ले वाला एक किफायती फोन
पोको ने अपने नए फोन Poco X5 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Poco X5 Pro को लॉन्च किया था। Poco X5 Pro को जहां स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, जबकि Poco X5 5G को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।Poco X5 5G को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में अधिक स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग और एमोलेड डिस्प्ले वाले फोन चाहते हैं। Poco X5 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन पहली सेल में बैंक ऑफर के साथ पहले वेरियंट को 16,999 रुपये और दूसरे मॉडल को 18,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Poco X5 5G को सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक कलर में 21 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। आइए इस फोन की अनबॉक्सिंग करते हैं और जानते हैं कि पहली नजर में इस फोन में आपको क्या-क्या मिलने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2023, 14:53 IST
Poco X5 5G Unboxing: 256GB स्टोरेज और एमोलेड डिस्प्ले वाला एक किफायती फोन #Gadgets #National #PocoX55g #Poco #PocoSmartphone #GadgetReviews #SubahSamachar