Hisar: रामायण गांव में पेट्रोल पंप संचालक ने की आत्महत्या, तीन पेज का लिखा सुसाइड, भाजपा नेता पर लगाए आरोप

हिसार के रामायण गांव के रहने वाले और पेट्रोल पंप संचालक रोशन लाल ने सीसवाल गांव में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले रोशन लाल ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा है। मृतक ने नोट में भाजपा नेता मंदीप मलिक को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।सूचना मिलने पर आदमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक ने लगाए ये आरोप जानकारी के अनुसार रामायण गांव निवासी रोशन लाल ने 2012 में गांव के अंदर पेट्रोल पंप खोला था। उस समय भाजपा नेता मनदीप मलिक ने भी कुछ हिस्सा पंप में लगाया था। सुसाइड नोट में रोशन लाल ने लिखा है कि जब से पंप लगाया हैउसके बाद से मनदीप और उसके साथी ने कोई भी पैसा नहीं लगाया और हमेशा पंप की जो रकम आती उसमें अपना हिस्सा लेकर चले जाते। पुलिस मामले की जांच कर रही कई बार इसको मना भी किया लेकिन उसने अपना नाम और अपनी पार्टी का भय दिखा कर डरा धमकाकर हम से पैसे ले जाता। 2012 से लेकर अब तक करीब 25 लाख रुपये वह पंप से ले जा चुका है । मुझे और मेरे परिवार को डरा धमका कर उठा लेने की धमकी देता है। इसी बात से परेशान होकर में आत्महत्या कर रहा हूं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले भी किया था मरने का प्रयास रामायण गांव निवासी पेट्रोल पंप संचालक रोशन लाल ने 2 दिन पहले जहर की गोली खाई थी। जिसको उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान रोशनलाल के रात को मौत हो गई। मरने से पहले रोशन लाल ने एक भाजपा नेता का नाम लिख कर सुसाइड नोट लिखा है। रोशन लाल की डेड बॉडी फिलहाल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में है। परिजन मौके पर है दोपहर तक पोस्टमार्टम किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar: रामायण गांव में पेट्रोल पंप संचालक ने की आत्महत्या, तीन पेज का लिखा सुसाइड, भाजपा नेता पर लगाए आरोप #Crime #Hisar #Haryana #PetrolPumpOperatorCommitsSuicide #CrimeInRamayana #SuicideNote #SubahSamachar