Patna Airport: इंडिगो की कुछ फ्लाइट 15 दिसंबर तक रद्द, एयरपोर्ट डायरेक्टर बोले- अब हालात काफी हद तक सामान्य

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो से यात्रा करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। यात्रियों को 15 दिसंबर तक परेशानी होगी। इस दौरान इंडिगो की कुछ फ्लाइट कैंसिल रहेगी। 10 और 11 दिसंबर को 14 फ्लाइट रद्द हैं। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए सोमवार दोपहर पटना एयरपोर्ट निदेशक सी.पी. द्विवेदी ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि देशभर में इंडिगो प्रबंधन को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ विमानों में तकनीकी दिक्कतें आने उड़ानें प्रभावित हुई थीं। देश के सभी एयरपोर्ट पर ऐसी ही स्थिति है। हालांकि हालात काफी हद तक सामान्य हो चुका है। लेकिन, कुछ परेशानी अब भी है। इसलिए 15 दिसंबर तक कुछ उड़ानें तकनीकी कारणों से रद्द रहेंगी। उन्होंने कहा कि कई विमान तकनीकी समस्या के कारण अस्थायी रूप से उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं थे। पटना में इंडिगो की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय स्तर पर सभी जरूरी सुधार किए हैं। पटना एयरपोर्ट पर रोजाना इंडिगो की 40 से 50 उड़ानें आती-जाती थीं, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के बाद इनकी संख्या में कमी आई। 10 दिसंबर पांच जोड़ी उड़ानें रद्द पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों में जारी तकनीकी व्यवधान के बीच 10 दिसंबर 2025 को इंडिगो की कुल पांच प्रमुख रूटों की उड़ानें रद्द कर दी गईं। रद्द उड़ानों में कोलकाता–पटना–कोलकाता (6E713/6E663), बेंगलुरु–पटना–बेंगलुरु (6E6451/6E6452), हैदराबाद–पटना–हैदराबाद (6E915/6E6683), दिल्ली–पटना–दिल्ली (6E6549/6E6550) और चेन्नई–पटना–चेन्नई (6E678/6E679) शामिल हैं। इन रद्द उड़ानों के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, वहीं एयरपोर्ट प्रशासन प्रभावित यात्रियों को विकल्प और सहायता उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है। 11 दिसंबर सात जोड़ी उड़ानें रद्द दिल्ली से पटना से दिल्ली की सभी फ्लाइट (3 जोड़ी) कोलकाता से पटना से कोलकाता, हैदराबाद से पटना से हैदराबाद, बेंगलुरु से पटना से बेंगलुरु और चेन्नई से पटना से चेन्नई की कुल सात उड़ानें ऑपरेशनल कारणों से निरस्त कर दी गईं। एक दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन की स्थिति आगमन उड़ानें: 30 प्रस्थान उड़ानें: 30 कुल आवागमन: 60 उड़ानें आगमन यात्री: 4,253 प्रस्थान यात्री: 4,852 कुल यात्री आवागमन: 9,105

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Patna Airport: इंडिगो की कुछ फ्लाइट 15 दिसंबर तक रद्द, एयरपोर्ट डायरेक्टर बोले- अब हालात काफी हद तक सामान्य #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar