Chamba News: किलाड़ में पैचवर्क आरंभ, चकाचक होगी सड़क
पांगी (चंबा)। मौसम खुलते ही जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने का काम लोक निर्माण विभाग ने आरंभ कर दिया है। शनिवार को किलाड़ बाजार में सड़क पर पैचवर्क करती लोक निर्माण विभाग की लेबर नजर आई। अब सड़ चकाचक हो जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व किलाड़ बाजार में बिछाई गई तारकोल के उखड़ जाने से यहां पर गड्ढे ही गड्ढे होने से पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा था। ऐसे में अब मौसम खुलते ही विभाग की ओर से मार्ग पर पड़े गड्ढों को भरने का कार्य आरंभ करवा लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया जा रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि ठाकुर ने बताया कि मौसम खुलते ही विभाग ने तारकोल बिछाने का कार्य आरंभ करवाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 22:18 IST
Chamba News: किलाड़ में पैचवर्क आरंभ, चकाचक होगी सड़क #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar