Pak-China: आईएमएफ की मदद हासिल करने में पाकिस्तान के साथ आया चीन, लिया यह फैसला
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को मित्र देश चीन से एक साल के लिए दो अरब डॉलर की मदद मिली है। चीन से इस्लामाबाद को यह मदद अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने कर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से जरूरी राहत पैकेज हासिल करने के मकसद से दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की ओर से मिली यह मदद मूल रूप से कर्ज नहीं बल्कि एक साल की अवधि के लिए पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में रखा जाने वाला वित्तीय जमा है और यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मदद हासिल करने के लिए जरूरी शर्तों में एक है। इस मदद के बाद पाकिस्तान आईएमफ से कर्मचारी स्तर के समझौते पर हस्ताक्षर करने की दिशा में आगे बढ़ सकेगा। वित्त मंत्री इशाक डार ने इसकी पुष्टि की है। चीन से दो अरब डॉलर की SAFE (स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज) जमा राशि लेने से संबंधित सवाल पर डार ने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, ''हां"। पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच फरवरी महीने से ही 1.1 अरब डॉलर का कर्ज जारी करने के लिए बातचीत हो रही है। लेकिन दानदाता की आईएमएफ की कड़ी शर्तों के कारण अब तक इसे मुकाम तक नहीं पहुंचाया जा सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2023, 17:56 IST
Pak-China: आईएमएफ की मदद हासिल करने में पाकिस्तान के साथ आया चीन, लिया यह फैसला #BusinessDiary #National #PakChina #Imf #China #Pakistan #ChinaHelpsPakistan #SubahSamachar