Oscar 2023: ऑस्कर 2023 में जूनियर एनटीआर और राम चरण नहीं करेंगे नाटू- नाटू गाने पर परफॉर्म, बताई यह बड़ी वजह
दुनिया का सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड शो ऑस्कर 2023 अब कुछ ही घंटों के बाद शुरू होने वाला है। भारत से लेकर दुनिया के हर देश को इस अवॉर्ड का बेसब्री से इंतजार रहा हैं। भारत के लिए इस बार यह अवॉर्ड फंक्शन और खास होने वाला है क्योंकि इस बार फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है। अब फिल्म आरआरआर को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जूनियर एनटीआर और राम चरण फिल्म के गाने नाटू-नाटू पर स्टेज पर डांस नहीं करने वाले हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2023, 22:20 IST
Oscar 2023: ऑस्कर 2023 में जूनियर एनटीआर और राम चरण नहीं करेंगे नाटू- नाटू गाने पर परफॉर्म, बताई यह बड़ी वजह #Entertainment #SouthCinema #National #Oscars2023RrrNaatuNaatuNews #Oscars2023 #JuniorNtrOnOscars2023 #RamCharanOnOscars2023 #SubahSamachar