ऑपरेशन सिंदूर: तीनों सेनाओं का दिखाया तालमेल, रक्षा मंत्रालय ने कहा- वायुसेना ने लक्ष्यों पर लगाया सटीक निशाना

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे ने एकजुटता की ताकत और रणनीतिक दूरदर्शिता का प्रदर्शन किया। इस ऑपरेशन में तीनों सेनाओं की समेकित प्रतिक्रिया नजर आई, जिसमें सटीकता, पेशेवराना रवैये और उद्देश्य का मिश्रण था। मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ऑपरेशन सिंदूर की परिकल्पना नियंत्रण रेखा के करीब पीओके और पाकिस्तान के अंदर आतंकी ढांचों को खत्म करने लक्षित और दंडात्मक अभियान के रूप में की गई थी। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने 6 व 7 मई की देर रात पीओके व पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों की ओर से 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला लिया था। ये भी पढ़ें:-EAM Jaishankar: आज से छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री जयशंकर; नीदरलैंड-डेनमार्क-जर्मनी में कई कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी ऑपरेशन सिंदूर की और जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा, पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया, मेहनत से बनाई गई योजना और गुप्त सूचनाओं पर आधारित दृष्टिकोण पर टिकी थी। इसने सुनिश्चित किया कि ऑपरेशन न्यूनतम क्षति के साथ पूरा हो। ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारतीय एयरबेस व आपूर्ति ढांचों को निशाना बनाने के लिए कई हमले किए लेकिन इन सभी को भारत के समग्र और बहुस्तरीय वायु रक्षा ढांचे ने नाकाम कर दिया। स्वदेश निर्मित प्रणालियों का सफल इस्तेमाल मंत्रालय के बयान में कहा, स्वदेश निर्मित धरती से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइलों और पिचोरा और ओएसए-एके जैसे वायुरक्षा प्रणालियों को बहुस्तरीय प्रणाली में सफलता पूर्वक इस्तेमाल किया गया। मंंत्रालय ने कहा, भारतीय थल सेना ने इस दौरान आक्रमण और बचाव दोनों में प्रभावी रूप से काम किया। थल सेना की वायुरक्षा प्रणाली ने वायुसेना की प्रणाली के साथ मिलकर दुश्मन के जवाबी हमले का सामना किया। ये भी पढ़ें:-Terror Network : पुंछ में 18 दहशतगर्दों और मददगारों के घर-ठिकानों पर छापा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त हर बिंदु पर सेनाओं के बीच का तालमेल मंत्रालय ने कहा, समेकित कमान और नियंत्रण रणनीति (आईसीसीएस) इस सफलता के केंद्र में थी जिसने समय पर खतरे को पहचानने, उसका आकलन करने और बहुस्तरीय बचाव तंत्र के तहत उसे नष्ट करने में मदद की। ऑपरेशन सिंदूर के हर बिंदु पर सभी सेनाओं के बीच का तालमेल और सरकार, विभिन्न एजेंसियों और विभागों का पूर्ण सहयोग देखने को मिला। यह ऑपरेशन जमीन, हवा और पानी तीनों जगह चलाया गया और इसमें थल, वायु और नौसेना के बीच का पूर्ण तालमेल स्पष्ट रूप से दिखा। वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर लक्ष्यों पर सटीकता से निशाना साधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 07:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑपरेशन सिंदूर: तीनों सेनाओं का दिखाया तालमेल, रक्षा मंत्रालय ने कहा- वायुसेना ने लक्ष्यों पर लगाया सटीक निशाना #IndiaNews #National #OperationSindoor #DefenseMinistry #PahalgamTerroristAttack #India-pakistanTension #SubahSamachar