Air Defence Weapon System: क्या है एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली, जिसका हुआ सफल परीक्षण; इसकी ताकत कितनी?

प्रमुख रक्षा अनुसंधान एजेंसी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के तट पर एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (आईएडीडब्ल्यूएस) का पहला उड़ान परीक्षण किया। उड़ान परीक्षण 23 अगस्त को दोपहर लगभग 12.30 बजे किए गए। आईएडीडब्ल्यूएस एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है, जिसमें सभी स्वदेशी त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (क्यूआरएसएएम), उन्नत अति लघु दूरी वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) मिसाइलें और एक उच्च शक्ति वाली लेजर-आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (डीईडब्ल्यू) शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Air Defence Weapon System: क्या है एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली, जिसका हुआ सफल परीक्षण; इसकी ताकत कितनी? #IndiaNews #National #SubahSamachar