Online Gaming Apps में फंसे आपके Paise वापस मिलेंगे या नहीं? | Online Gaming Bill | Amit Shah

भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 संसद में पास कर दिया है। इस बिल के पास होने के बाद ड्रीम स्पोर्ट्स, गेम्सक्राफ्ट, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) और जूपी जैसे मनी गेमिंग एप्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर मनी गेमिंग खेलों पर रोक लगा दी है। इस बिल के पास होने के बाद उन सभी गेमिंग खेलों पर प्रतिबंध लग चुका है, जहां लोग वित्तीय लाभ की उम्मीद में पैसे देकर गेम खेलते हैं। इस बिल ने अधिकारियों को किसी भी परिसर की जांच करने और किसी भी शख्स को बिना वारंट के गिरफ्तार करने का भी अधिकार दिया है। ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 में इस बात का स्पष्ट जिक्र किया गया है कि कोई ऐसा एप जिसमें व्यक्ति पैसे लगाकर जीत की उम्मीद करता है तो उसे गैर कानूनी माना जाएगा। सरकार के इस फैसले का एक बड़ा असर कई गेमिंग एप्स पर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Online Gaming Apps में फंसे आपके Paise वापस मिलेंगे या नहीं? | Online Gaming Bill | Amit Shah #IndiaNews #National #OnlineGamingBill2025 #OnlineGamingBill #Dream11BanNews #OnlineGamingRegulationBill2025 #IndiaGamingLaw #BanOnMoneyGames #OnlineGamblingIndia #OnlineGamingBill2025News #OnlineGamingBillUpdate #NewsOnlineGaming #SubahSamachar