Namaste Sada Vatsale: शिवकुमार के बाद कांग्रेस विधायक रंगनाथ ने गाईं संघ गीत की पक्तियां; तारीफ में पढ़े कसीदे

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की तर्ज पर सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक एचडी रंगनाथ ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गीत की शुरुआती पंक्तियां गाईं और उसकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने 21 अगस्त को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ पर चर्चा के दौरान संघ गीत गाकर सबको चौंका दिया। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। तुमकुरु जिले के कुनिगल में पत्रकारों से बात करते हुए रंगनाथ ने संघ गीत 'नमस्ते सदा वत्सले' की शुरुआती पंक्तियां गाईं। विधायक ने गीत को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा में गाए जाने के बाद उन्होंने भी इसे सुना। मैंने इसका अर्थ पढ़ा। इसमें कहा गया है कि हमें उस धरती की वंदना करनी चाहिए, जहां हम पैदा हुए हैं। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता। हमारी पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हमें दूसरों की अच्छी बातें स्वीकार करनी चाहिए। भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'दक्षिणपंथी जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करने पर जोर देते हैं, जिसका हम विरोध करते हैं। उनकी विचारधारा हमारी विचारधारा से कभी मेल नहीं खा सकती। अगर कोई आरएसएस का गाना गाता है तो इसमें क्या गलत है मैं तो बस यही सवाल पूछ रहा हूं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Namaste Sada Vatsale: शिवकुमार के बाद कांग्रेस विधायक रंगनाथ ने गाईं संघ गीत की पक्तियां; तारीफ में पढ़े कसीदे #IndiaNews #National #SubahSamachar