ऑपरेशन क्लीन एयर : 79 सड़कों का निरीक्षण, 15 पर धूल का स्तर ज्यादा

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग चलाया अभियान, महज 6 सड़कें पूरी तरह धूल-मुक्त मिलींनई दिल्ली। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ऑपरेशन क्लीन एयर के तहत एक और बड़ा अभियान चलाया। इसके तहत 22 फ्लाइंग स्क्वॉड ने 79 सड़कों का निरीक्षण किया, जिनका मेंटेनेंस डीएमआरसी, डीएसआईआईडीसी और डीडीए करती हैं। सीएक्यूएम की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 79 सड़कों का निरीक्षण किया गया, उनमें से 15 में धूल का स्तर काफी ज्यादा पाया गया, 36 में मध्यम, 22 में कम और 6 सड़कें पूरी तरह धूल-मुक्त मिलीं।सीएक्यूएम के अनुसार, डीडीए की 57 सड़कों के निरीक्षण में 12 हिस्सों में धूल ज्यादा मिली, जबकि डीएमआरसी की 10 सड़कों में कोई भी हिस्सा ज्यादा धूल वाली श्रेणी में नहीं पाया गया। डीएसआईआईडीसी की 12 सड़कों में से 3 में धूल ज्यादा मिली। एमसीडी और एनडीएमसी की उन सड़कों का भी दोबारा निरीक्षण किया गया जिनकी शिकायत पहले मिली थी। एमसीडी ने कुछ सुधार किए हैं, लेकिन दोबारा जांच में 35 में से 18 हिस्से अभी भी ज्यादा धूल वाली श्रेणी में मिले। एनडीएमसी की एक सड़क भी फिर से धूलभरी पाई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑपरेशन क्लीन एयर : 79 सड़कों का निरीक्षण, 15 पर धूल का स्तर ज्यादा #OperationCleanAir:79RoadsInspected #15FoundHighDustLevels #SubahSamachar