UK: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कंपनी आईएचजी करोड़ों की रकम लेकर फरार, यूएस नगर के सैकड़ों निवेशक हुए ठगी का शिकार
गदरपुरक्षेत्र में ऑनलाइन निवेश पर पैसा दोगुना–चौगुना करने का लालच देने वाली आईएचजी नामक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कंपनी कथित रूप से करोड़ों रुपये लेकर अचानक गायब हो गई। घटना सामने आते ही गदरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। यह कंपनी पिछले लगभग छह माह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रिटर्न योजनाओं के साथ सक्रिय थी। शुरुआत में छोटे-मोटे मुनाफे देकर कंपनी ने ग्रामीणों और कस्बाई क्षेत्रों में तेजी से भरोसा जीता, जिसके बाद लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये तक निवेश कर दिए। 50 घंटे में तीन से पांच गुना रिटर्न का लालच पीड़ितों के मुताबिक बीते शुक्रवार सुबह कंपनी ने एक बड़ा ऑफर घोषित किया। 50 घंटे में पैसा तीन से पांच गुना करने का दावा किए जाने पर सैकड़ों लोगों ने भारी-भरकम रकम जमा कर दी। सोमवार से निवेशकों के मोबाइल पर ट्रांजैक्शन में दिक्कतें आने लगीं। विड्रॉल रिक्वेस्ट कैंसिल होने लगीं, जबकि शनिवार-रविवार को कंपनी सामान्यतः विड्रॉल की सुविधा नहीं देती थी। कंपनी ने तकनीकी खराबी और बैंक हॉलिडे का हवाला देकर निवेशकों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन मंगलवार तक भी विड्रॉल नहीं खुले और कंपनी की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। तीन दिन पहले निवेश किया था, सब डूब गया मुख्य बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उसने तीन दिन पहले ही हजारों रुपये लगाए थे। उसका कहना है कि पहले कुछ लोगों को मुनाफा मिलने की खबर थी इसलिए हम भी विश्वास में आ गए। अब कंपनी का ऐप, वेबसाइट और संपर्क सब बंद हो गया है। कई भुक्तभोगी साइबर सेल में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे गुस्सा और बढ़ गया है। सीओ विभव सैनी ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ऐप या एकाउंट में ट्रांजैक्शन न करे, क्योंकि तमाम लोग ऑनलाइन ठगी के धंधे में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी का शिकार होने पर तत्काल 1930 साइबर सेल के नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने कहा शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:26 IST
UK: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कंपनी आईएचजी करोड़ों की रकम लेकर फरार, यूएस नगर के सैकड़ों निवेशक हुए ठगी का शिकार #CityStates #UdhamSinghNagar #GadarpurFraudNews #OnlineInvestmentCompanyIhg #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
