Haryana: नट बोल्ट फैक्टरी का बॉयलर फटने से जोरदार धमाका, एक कर्मी की मौत, दूसरा घायल
हिसार रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र की यूनी क्विक फैक्टरी में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे बॉयलर फट गया। हादसे में रोहतक के बहुअकबरपुर निवासी सतबीर सिंह (54) की झुलसकर मौत हो गई। बिहार के छपरा निवासी राजेश (35) पचास फीसदी झुलसे हैं। उन्हें रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बुधवार की दोपहर फैक्टरी में 12 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान बॉयलर (गैस भट्ठी) फट गया। इससे आग लग गई। फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और हादसे में झुलसे दोनों कर्मचारियों सतबीर और राजेश को पीजीआई ले गए। यहां चिकित्सकों ने सतबीर को मृत घोषित कर दिया। राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद फैक्टरी पर लगा ताला कर्मचारियों ने बताया कि सतबीर पिछले पांच माह से फैक्टरी में हेल्पर के रूप में काम कर रहे थे। हादसे में घायल राजेश पिछले एक साल से काम कर रहे थे। हादसे के बाद फैक्टरी पर ताला लगा दिया गया जो देर शाम तक नहीं खोला गया। बताया जा रहा है फैक्टरी संचालक साहिल अरोड़ा ने दो साल पहले ही नट बोल्ट का काम शुरू किया था। पुलिस देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:46 IST
Haryana: नट बोल्ट फैक्टरी का बॉयलर फटने से जोरदार धमाका, एक कर्मी की मौत, दूसरा घायल #CityStates #Rohtak #Haryana #OneWorkerDied #BoilerExplosionAtRohtak #SubahSamachar
