मेघालय में NPP विधायक बने प्रोटेम स्पीकर, नगालैंड में NDPP के नेता चुने गए नेफ्यू रियो

नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। उन्हें पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा। निवर्तमान मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि उन्हें भाजपा, एचएसपीडीपी और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि आने वाले दिनों में कुल संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि वह अन्य दलों के साथ भी संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 7 मार्च को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित रहने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2023, 04:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेघालय में NPP विधायक बने प्रोटेम स्पीकर, नगालैंड में NDPP के नेता चुने गए नेफ्यू रियो #IndiaNews #National #Tripura #Meghalaya #Nagaland #ElectionResults2023 #NeiphiuRio #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #नेफ्यूरियो #कोनराडसंगमा #मेघालय #त्रिपुरा #पीएममोदी #फागूचौहान #नेशनलपीपुल्सपार्टी #Ndpp #Npp #SubahSamachar