World News: : किम जोंग का निर्देश एटमी हथियारों का उत्पादन बढ़ाएं, पढ़ें विदेश की अन्य खबरें
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने अपने देश के वैज्ञानिकों से हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री के उत्पादन का विस्तार करने के साथ और अधिक शक्तिशाली हथियार बनाने के निर्देश दिए हैं। किम ने देश के परमाणु वैज्ञानिकों से हथियारों की बढ़ती रेंज पर बम बनाने के लिए उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया है। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। किम जोंग का यह बयान मंगलवार को दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नौसेना जहाज के निर्धारित आगमन से पहले आया है। चीन के लिए अमेरिकी शिखर सम्मेलन से बाहर रहा पाकिस्तान चीन के करीबी सहयोगी पाकिस्तान ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय रूप से जुड़ने के बजाय मंगलवार को वाशिंगटन में शुरू हुए लोकतंत्र शिखर सम्मेलन से बाहर होने का फैसला किया है। यह अमेरिकी विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी द्वारा सह-प्रायोजित एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन है। इसमें चीन और तुर्किये शामिल नहीं हो रहे हैं। भारत से संबंध बढ़ाने को प्रोत्साहन देंगे नेपाल के नए राष्ट्रपति पौडेल नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को देश में मौजूदा व्यवस्था के तहत भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत करने वाला बताया जा रहा है। नेपाली कांग्रेस के अति-उदारवादी नेता पौडेल मानते हैं, सामूहिक प्रयास, समावेशी विकास, पड़ोसी प्रथम नीति और प्राचीन भारत के प्रमुख सिद्धांत वसुधैव कुटुम्बकम की भावना में साझेदारी गहरी करेंगे। परदाफास नामक वेबसाइट ने बताया, भारत की पहली प्राथमिकता नेपाल के नागरिकों के फैसले का विधिवत सम्मान करते हुए नेपाल में सियासी स्थिरता होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2023, 06:55 IST
World News: : किम जोंग का निर्देश एटमी हथियारों का उत्पादन बढ़ाएं, पढ़ें विदेश की अन्य खबरें #World #National #NorthKoreanLeaderKimJong #Scientists #NuclearWeapons #SubahSamachar