Bijnor News: नौ महीने के मासूम बालक की बुखार से मौत
पैजनिया क्षेत्र में एक माह में बुखार से सातवीं मौत संवाद न्यूज एजेंसीपैजनिया। बुखार से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नौ महीने के एक बालक की बुखार के चलते मौत हो गई। क्षेत्र में एक माह में बुखार से सातवीं मौत हुई है। ग्राम सौतखेड़ी निवासी तालिब के नौ माह के बेटे जिशान को दो दिन पूर्व तेज बुखार हुआ। शनिवार की देर शाम मासूम ने बुखार के चलते दम तोड दिया। तीन दिन पूर्व भी सोतखेड़ी की ही छह वर्षीय बालिका मुस्कान पुत्री सन्नवर की भी बुखार से मौत हो गई थी। पैजनिया क्षेत्र के ग्राम करनपुर गावड़ी में राजकुमार, सुमित्रा देवी, डोरी, सोमेंद्र, कल्लन, सतीश, दया, जगतवीर सहित सैकड़ों ग्रामीण बुखार से पीड़ित है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक बार भी स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए नहीं पहुंची है। एक माह में पैजनिया निवासी समला पत्नी संतराम, दयावती पत्नी अतर सिंह, भूमिका पुत्री दीपक और महामदाबाद निवासी तैयबा पत्नी इकबाल, अनवरी पत्नी सजाऊदीन की भी बुखार से मौत हो चुकी है।कैंप लगाकर की जा रही जांचनूरपुर सीएचसी प्रभारी अजय गंधर्व का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक गांव में कैंप कर बुखार की जांच कर रही है। इस समय वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। तीन दिन से अधिक बुखार होने पर पंजीकृत चिकित्सक से जांच करा कर दवा लें। क्षेत्र में किसी मरीज को डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। बुखार आने पर पानी ज्यादा पीना चाहिए। मेडिकल स्टोर से लेकर स्वयं दवा ना खाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2023, 22:50 IST
Bijnor News: नौ महीने के मासूम बालक की बुखार से मौत #NineMonthOldInnocentChildDiesOfFever #SubahSamachar