Nainital News: स्कूलों में शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र
हल्द्वानी। प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में शनिवार से शैक्षणिक सत्र 2023-24 का आगाज हो गया है जिसके तहत विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र के तहत छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। सभी स्कूलों में अप्रैल के प्रथम दो सप्ताह तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी।जिले में 940 प्राइमरी, 215 जूनियर, 188 इंटर कॉलेज और हाईस्कूल हैं जिनमें नए शैक्षणिक सत्र के तहत प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र देना होगा जबकि दूसरी बड़ी कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्रों को पुरानी कक्षा का स्थानांतरण प्रमाणपत्र देना होगा। मिशन कोशिश के तहत कोर्स का रीकैपहल्द्वानी। जिले का शिक्षा विभाग नए शिक्षण सत्र में दो महीने तक पुरानी कक्षाओं में कमजोर रहे छात्रों को मिशन कोशिश के तहत कोर्स का रीकैप करा रहा है। इसके तहत विभाग छात्रों को उन विषयों की पढ़ाई करा रहा है जिसमें छात्र के कम अंक आए हैं। इसके लिए जिले में करीब 1200 शिक्षकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय और डायट केंद्रों में प्रशिक्षण दिया गया है। छात्रों को नहीं मिलीं किताबें हल्द्वानी। सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली निशुल्क किताबें सत्र शुरू होने पर भी नहीं मिल पाई हैं। शासन स्तर पर 31 मार्च को एमओयू होने पर अब तक नए सत्र की निशुल्क किताबें नहीं मिल पाने के चलते पुरानी किताबों से ही छात्रों को पढ़ाया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत का कहना है कि नए शैक्षणिक सत्र के प्रवेश शुरू हो गए हैं। सभी संस्थानों में दो सप्ताह तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग मिशन कोशिश चलाकर नए पाठ्यक्रम की किताबें आने तक पिछली कक्षाओं में कमजोर रहे छात्रों की कक्षाएं संचालित करवा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2023, 23:44 IST
Nainital News: स्कूलों में शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र #NewAcademicSessionStartedInSchools #SubahSamachar