सोनीपत में जमीनी विवाद: भतीजे ने दोस्त संग मिलकर की चाचा की हत्या, सिर में ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा
सोनीपत में जमीन को लेकर विवाद में भतीजे ने दोस्त संग मिलकर की चाचा हत्या दी। घटना गांव मलिकपुर की बताई जा रहीहै जहां भतीजे ने चाचा के सिर में ईंट से हमला कर मौत के घाटउतार दिया। बताया जा रहा है कि चाचा ने जमीन के विवाद में भतीजे की डीसी कार्यालय में शिकायतदे रखी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2023, 08:38 IST
सोनीपत में जमीनी विवाद: भतीजे ने दोस्त संग मिलकर की चाचा की हत्या, सिर में ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा #Crime #Sonipat #Haryana #NephewMurderUncle #NephewMurderAlongWithFriend #MurderInLandDispute #SubahSamachar