Aung San Suu Kyi: म्यांमार में जुंटा की कार्रवाई, सू की के दल नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को किया भंग
म्यांमार की पूर्व नेता आंग सान सू की की अपदस्थ सत्ताधारी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) सहित 40 राजनीतिक दलों को मंगलवार को भंग कर दिया गया। इन दलों ने सेना के राजनीतिक प्रभुत्व को बनाए रखने के लिए कराए जा रहे आम चुनाव के लिए तय समय सीमा के भीतर पंजीकरण नहीं कराया। एनएलडी उन दर्जनों पार्टियों में शामिल है, जिनके पास पिछले दशक में संसदीय सीटें थीं। सेना के 2021 के तख्तापलट और अपने विरोधियों पर कार्रवाई से ये दल बुरी तरह कमजोर हुए हैं। कई पार्टियां चुनाव लड़ने में असमर्थ या अनिच्छुक हैं। आलोचकों ने आगामी आम चुनाव को ढोंग करार दिया है। सू की समेत उनकी पार्टी के कई नेता इस समय जेल में बंद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2023, 05:18 IST
Aung San Suu Kyi: म्यांमार में जुंटा की कार्रवाई, सू की के दल नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को किया भंग #World #International #AungSanSuuKyi #AungSanSuuKyiPartyNld #MyanmarMilitaryDissolvesNld #SubahSamachar