'बहुत सी बातें सार्वजनिक नहीं कर सकते': सांसद सरोज पांडेय नक्सलवाद पर बोलीं- अमित शाह कुछ भी ऐसे ही नहीं कहते

भाजपा की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलवाद को लेकर दिए बयान पर सहमति जताई। कहा कि, अमित शाह कुछ भी ऐसे ही नहीं कहते हैं। गृहमंत्री जो भी बयान देते हैं, बहुत सोच-समझकर कहते हैं। अगर उन्होंने कहा है कि नक्सलवाद की लड़ाई अंतिम दौर में है, तो निश्चित है, कि जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा होगा। सांसद सरोज पांडेय दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को कांकेर पहुंची और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। यह भी पढ़ेंChhattisgarh: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 3 हेड कांस्टेबल सहित 10 जवान शहीद, नागरिक की भी मौत प्रदेश सरकार की हर संभव मदद कर रहे पत्रकारों की ओर से गृहमंत्री के बयान को लेकर सवाल पूछा गया था कि गृहमंत्री के बयान के बाद भी दंतेवाड़ा में इतना बड़ा नक्सली हमला हो गया। इसमें 10 जवान शहीद हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। जबकि उन्होंने कहा था कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है। इस पर सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि, बहुत सी बातों को सार्वजनिक नही किया जा सकता है, लेकिन नक्सलवाद के खात्मे को लेकर केंद्र सरकार पूरी इच्छा शक्ति के साथ काम कर रही है। प्रदेश सरकार को भी हर संभव मदद कर रही है। यह भी पढ़ेंChhattisgarh Attack Live Video: विस्फोट, धुआं, धूल और फायरिंग; काफिले में पीछे चल रहे जवान ने बनाया वीडियो प्रदेश सरकार पर शराबबंदी को लेकर कसा तंज राज्यसभा सासंद सरोज पांडेय ने प्रदेश सरकार की शराबबन्दी को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेताओ ने हाथ मे गंगा जल लेकर शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हो सका। सिर्फ घोषणा पत्र में बाते लाने से कुछ नहीं होता है। कहा कि, क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के संस्कृति से वाकिफ नही है उन्हें यह वादा करने के पहले नहीं पता था कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी हो सकती है या आंशिक हो सकती है। सरोज पांडेय ने कहा कि शराबबंदी का वादा कर उसे पूर्ण नही कर सीएम ने महिलाओं से धोखा किया है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक शुरू हुई सरोज पांडेय भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होने पहुंची है। उनके साथ महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत भी मौजूद रहीं। बैठक से पहले दंतेवाड़ा में हुए नक्सल हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। महिला मोर्चा का कहना है कि आगामी समय मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयार है। महिला मोर्चा की एक-एक कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच कर मुद्दों व नीतियों से अवगत कराएगी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिस तरह के कार्य हो रहे है उससे राज्य की महिलाएं काफी नाराज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2023, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'बहुत सी बातें सार्वजनिक नहीं कर सकते': सांसद सरोज पांडेय नक्सलवाद पर बोलीं- अमित शाह कुछ भी ऐसे ही नहीं कहते #CityStates #Kanker #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #ChhattisgarhNaxalAttack #ChhattisgarhNaxalite #NaxaliteAttackInDantewada #KankerNewa #MpSarojPandey #AmitShah #UnionHomeMinisterAmitShah #SubahSamachar