MP News: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
मध्य प्रदेश में फिर एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। दो दिन पहले सिवनी में हादसा हुआ था, अब सागर की ढाना हवाई पट्टी पर विमान क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में घायल जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि इसी दौरान चार्म्स एविएशन अकैडमी का एक ट्रेनी विमान अचानक क्रैश हो गया। हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया और पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है। रनवे के पास विमान गिरते ही हवाई पट्टी पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि बड़ा नुकसान होने से टल गया। बताया जा रहा है कि इस हवाई पट्टी पर इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं। खबर अपडेट की जा रही है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:34 IST
MP News: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा #CityStates #Sagar #MadhyaPradesh #SubahSamachar
