Chamba News: सुंदरासी-गौरीकुंड के रास्ते पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लगी रोक

भरमौर (चंबा)। भारी बारिश के बाद नाले में बढ़े जलस्तर और भूस्खलन के चलते सुंदरासी से गौरीकुंड के रास्ते पर यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। शनिवार को बारिश के बाद सुंदरासी ग्लेशियर प्वाइंट पर भूस्खलन होने से जमाडू पुल से ऊपर सुंदरासी की तरफ यात्रा को रोका गया है। श्रद्धालु जमाडू के रास्ते गौरी कुंड की तरफ जा रहे हैं। गनीमत रही कि भूस्खलन के दौरान नीचे से श्रद्धालुओं की आवाजाही नहीं रही अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर प्वाइंट पर जब भूस्खलन हुआ तो उस दौरान सुंदरासी से ऊपर श्रद्धालु गौरीकुंड की ओर जा रहे थे। कुछ श्रद्धालु दर्शन करके गौरीकुंड से नीचे लौट रहे थे। इस रास्ते पर आवाजाही रोकने के बाद अब श्रद्धालुओं को सुंदरासी के सामने वाले रास्ते से गौरीकुंड की तरफ आने-जाने दिया जा रहा है। ज्ञात रहे कि धन्छौ से दो रास्तों के जरिये डल झील तक पहुंचा जा सकता है। जिसमें एक रास्ता बांदर घाटी-सुंदरासी ग्लेशियर-भैरोघाटी से गौरीकुंड जबकि दूसरा रास्ता जमाडू पुल से सुंदरासी से सामने से गौरीकुंड तक पहुंचता है। उधर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने बताया रास्ते खोलने के लिए लेबर मौके पर भेज दी है। इस रास्ते पर घोड़े-खच्चर की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। सर्वप्रथम श्रदालुओं को निकाला जा रहा है। हालांकि शाम को सुंदरासी में बादल फटने की अफवाहें सोशल मीडिया पर चलती रहीं लेकिन प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश में रास्ता बंद हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 22:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सुंदरासी-गौरीकुंड के रास्ते पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लगी रोक #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar