Most Expensive Songs: 'श्रीवल्ली' से 'छम्मक छल्लो' तक इन गानों पर खर्च हुए करोड़ों, एक के बजट में तो बन जाती पूरी फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्में बनना तो आम बात हैं, लेकिन अब निर्माता गानों पर भी करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। गाने किसी भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में गानों को फिल्माने के लिए मेकर्सपानी की तरह पैसा बहाते हैं। कई बार इन गानों का बजट इतना बड़ा होता है कि एक पूरीफिल्म उस बजट में बन जाए। आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बनाने में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं और वो अब तक के सबसे महंगे गानों की लिस्ट में शुमार हैं। आइए देखते है पूरी लिस्ट..
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 12, 2022, 21:52 IST
Most Expensive Songs: 'श्रीवल्ली' से 'छम्मक छल्लो' तक इन गानों पर खर्च हुए करोड़ों, एक के बजट में तो बन जाती पूरी फिल्म #Bollywood #National #Pushpa #BollywoodExpensiveSong #EntertainmentNews #SubahSamachar