Democracy: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जुटेंगे देश के विधायक, 15 से 17 जून तक मुंबई में होगा कार्यक्रम
मुंबई में देश के विधायक और विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) इस माह इकट्ठा होकर भविष्य में भारत के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके। राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 से 17 जून तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। मंगलवार को लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष डॉ. मीरा कुमार और सुमित्रताई महाजन के साथ एमएलसी भारत के संयोजक राहुल कराड ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कराड ने कहा कि यह सम्मेलन विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का मौका देने का एक प्रयास है। बताया गया कि प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति करेंगे। हर सत्र में 40 विधायक हिस्सा लेंगे। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष डॉ. मीरा कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। हम जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, जलवायु परिवर्तन, अपराधीकरण और औपनिवेशिक मानसिकता के अवशेषों के खिलाफ अपने रुख में दृढ़ हैं। मीरा कुमार ने कहा कि विधायक और एमएलसी हमारे राष्ट्र को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करते हुए वैश्विक उन्नति के लिए सक्रिय कदम उठाना सबसे महत्वपूर्ण है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 08, 2023, 05:48 IST
Democracy: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जुटेंगे देश के विधायक, 15 से 17 जून तक मुंबई में होगा कार्यक्रम #IndiaNews #National #Legislators #StrengthenDemocracy #JioWorldConventionCenter #NewDelhi #Mlc #Mumbai #SubahSamachar