Bareilly News: 'पिता का सारा प्यार बहन पर, मैं कर्ज में डूबा', नाटकीय ढंग से घर लौटे शिक्षक ने बताई ये कहानी
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से लापता बेसिक शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार शनिवार रात एक बजे घर लौट आए। पत्नी के आत्मदाह कीधमकी के बाद पुष्पेंद्र के घर शनिवार शाम से ही पुलिस लगाई गई थी। पुलिस ने पुष्पेंद्र को थाने बुलाकर बात की तो कर्ज से परेशानहोने व पिता की बेरुखी की बात बताई। त्रिलोक विहार निवासी पुष्पेंद्र गंगवार नौ अप्रैल से लापता थे। उनका मोबाइल फोन घर पर ही था। पुष्पेंद्र की पत्नी ने शुक्रवार को एकवीडियो जारी कर पुलिस को चेतावनी दी थी कि यदि उनके पति को नहीं खोजा गया तो वह 24 घंटे के अंदर बच्चों समेत आत्मदाहकर लेंगी। शनिवार शाम वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने पुष्पेंद्र के घर महिला पुलिस तैनात कर दी। इसके पांच घंटेबाद ही रात एक बजे पुष्पेंद्र नाटकीय ढंग से घर लौट आए। यह भी पढ़ें-Video:नशेड़ी ने खंडहर में फेंकी बच्ची, दिशा पाटनी की मेजर बहन ने बचाई जान; दिनभर की देखभाल फिर मां से मिलवाया पुष्पेंद्र ने सुनाई तीर्थ यात्रा की कहानी, तस्दीक करेगी पुलिस पुष्पेंद्र से मामले की जांच कर रहे दरोगा दीपक यादव के साथ ही सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने भी पूछताछ की। पुष्पेंद्र ने बताया किनौ अप्रैल की रात घर से निकलने के बाद वह 12 अप्रैल को कटरा होकर वैष्णो माता धाम गए। फिर अमृतसर के लिए निकले। 16 कोवापस दिल्ली आकर हरिद्वार चले गए। 17 व 18 को वहां रुकने के बाद 19 को दिल्ली आए। वहां से रात में बस से बरेली आए और घर लौटे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 07:08 IST
Bareilly News: 'पिता का सारा प्यार बहन पर, मैं कर्ज में डूबा', नाटकीय ढंग से घर लौटे शिक्षक ने बताई ये कहानी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Police #Teacher #SubahSamachar