Karnal News: राइस मिल में करोड़ों की हेराफेरी, चार के खिलाफ केस

राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रांतीय नेता समेत चार नामजद, छह करोड़ 31 लाख 62 हजार की धोखाधड़ी का आरोपमाई सिटी रिपोर्टरकरनाल। कुंजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर कलां स्थित राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रांतीय नेता विनोद गोयल के पार्टनरशिप वाले एक और राइस मिल मैसर्स गोयल ओवरसीज में भी सीएमआर की हेराफेरी का मामला सामने आया है। इसमें छह करोड़ 31 लाख 62 हजार 96 रुपये की धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने के आरोप में विनोद गोयल सहित चार पार्टनरों, गारंटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य राइस मिल मैसर्स रीयल एग्रो फूड्स के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अनिल कालरा ने बताया कि मैसर्स गोयल ओवरसीज रसूलपुर कला को 5014.2 मीट्रिक टन धान आवंटित किया गया था। राइस मिल को 3359.514 एमटी चावल एफसीआई को वापस देना था। 30 सितंबर तक राइस मिल ने 1747.93 एमटी चावल ही लौटाया, जबकि 1611.543 एमटी चावल को कई नोटिस देने के बाद भी एफसीआई को नहीं लौटाया, जिसकी कीमत छह करोड़ 31 लाख 62 हजार 96 रुपये बनती है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने शिकायत दी तो कुंजपुरा थाना प्रभारी ने प्रोप्राइटर एवं पार्टनर सेक्टर सात अर्बन स्टेट निवासी आशा गोयल, उनके पुत्र दीपक गोयल व आढ़ती पुत्र संदीप गोयल तथा अनाज मंडी के आढ़ती विनोद गोयल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक इन राइस मिलों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआरराइस मिल हेराफेरी1. रियल एग्रो फूड्स रसूलपुर कलां 70189291 रुपए2. गोयल ओवरसीज रसूलपुर कलां 63162096 रुपये3. केडी ओवरसीज नीलोखेड़ी 59559936 रुपये4. रोहित ट्रेडिंग कंपनी घरौंडा 42876975 रुपयेकरीब 23.57 करोड़ के सीएमआर की हेराफेरी के मामले में जिले के चार राइस मिलरों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें पुलिस कार्रवाई चल रही है। इन सभी राइस मिलों की संपत्ति को विभाग ने संबद्ध कर लिया है। यदि अभी उन्होंने बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया तो उनकी संपत्ति को नीलाम कर सरकारी नुकसान की भरपाई की जाएगी।- अनिल कालरा, डीएफएससी करनाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: राइस मिल में करोड़ों की हेराफेरी, चार के खिलाफ केस #MisappropriationOfCroresInRiceMill #CaseAgainstFour #SubahSamachar