Meerut: होटल संचालक पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा, पैर से गला दबाया, दोनों हाथ टूटे
मेरठ केकंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड पर कार सवार हमलावरों ने सोमवार देर रात होटल संचालक शिवम उपाध्याय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। होटल संचालक के दोनों हाथ टूट गए और सिर में भी चोट लगी है। आरोपियों ने पैर से गला दबाकर उसकी हत्या की कोशिश भी की। शिवम की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सुशांत सिटी निवासी शिवम उपाध्याय ने बताया कि उनका हाईवे पर होटल है। सोमवार रात वह अपने होटल पर मौजूद थे। इसी बीच कार सवार चार आरोपी मौके पर पहुंचे थे। आरोपियों ने शिवम से पानी की बोतल मांगी थी। होटल कर्मचारी अनुज ने बोतल देते हुए पैसे देने के लिए कहा था। यह भी पढ़ें:यूपी में गैंगस्टर ढेर:पांच माह पहले आया था समयदीन, एनकाउंटर के डर से वापस भागा; हिस्ट्रीशीटर की क्राइम कुंडली आरोप है कि इस पर आरोपियों ने अनुज से गाली-गलौज कर दी थी। शिवम ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। आरोपियों ने शिवम को जमीन पर गिराकर पैर से उनका गला दबाने की भी कोशिश की। इस दौरान सड़क पर जाम के हालात हो गए। यह देख हमलावर मौके से भाग गए। सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हमले में शिवम के दोनों हाथ इस हमले में टूट गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज हो गई है। जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 07:43 IST
Meerut: होटल संचालक पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा, पैर से गला दबाया, दोनों हाथ टूटे #CityStates #Meerut #MeerutCrime #RohtaRoadAttack #HotelOperatorAssault #ShivamUpadhyay #कंकरखेड़ाहमला #होटलसंचालकमेरठ #लाठी-डंडोंसेहमला #AttemptedMurderMeerut #ViralVideoAttack #UttarPradeshCrimeNews #SubahSamachar
