Chamba News: भरमौर सिविल अस्पताल में एयरलिफ्ट कर पहुंचाई दवाइयां

चंबा। पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा के बाद देश-दुनिया से कटे भरमौर-होली उपमंडल में अब दवाइयों की कमी नहीं रही है। स्वास्थ्य विभाग ने चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिये भरमौर उपमंडल में बीते रोज आवश्यक दवाइयों और इंजेक्शनों की 18 पेटियां भेजी हैं। शनिवार को सेना के हेलिकॉप्टर ससे होली उपमंडल में 6 पेटियां आवश्यक दवाइयों की पहुंचाई गई हैं। ऐसे में अब क्षेत्र के लोगों को आवश्यक दवाइयों की कमी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। भरमौर उपमंडल के अधीन आने वाली 32 पंचायतों में भरमौर, संचूई, प्रंघाला, हड़सर, कुगति, चौबिया, भरेड़, पूलन, बड़ग्रां, तुंदा, औरा, औराफाटी, ग्रीमा, खणी, सियुर, साहं, होली, दियोल, न्याग्रां, बजोल पंचायतों के ग्रामीणों समेत मणिमहेश श्रद्धालुओं को दवाइयों की कमी से अब दो-चार नहीं होना पड़ेगा। शनिवार को हेलिकॉप्टर के जरिये होली और शुक्रवार को भरमौर उपमंडल में आवश्यक दवाइयों को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि भरमौर उपमंडल में शुक्रवार को 18 पेटियां, शनिवार को होली में छह पेटियां आवश्यक दवाइयों समेत इंजेक्शन की खेप भेजी गई है। भरमौर उपमंडल में अब दवाइयों की किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: भरमौर सिविल अस्पताल में एयरलिफ्ट कर पहुंचाई दवाइयां #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar