बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी; मुनीर की जमानत अर्जी खारिज

बरेली में सीजेएम अलका पांडेय ने 26 सितंबर को शहर में हुए बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है। अब मौलाना की पेशी 22 दिसंबर को होगी। मौलाना तौकीर रजा को 27 सितंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। सुरक्षा कारणों से मौलाना को फतेहगढ़ जेल में रखा गया है। मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में उसको वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पेश किया गया। कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन फिर से बढ़ाने का आदेश दिया। शहर में बवाल के बाद किला, कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी और कैंट थानों में 10 मामले दर्ज किए गए थे। सात मामलों में मौलाना आरोपी है। तीन मामलों में उसकी जमानत मंजूर हो चुकी है। मौलाना के खिलाफ तीन पुराने मामले भी हैं। पांच मामलों में उसकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली बवाल: मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी; मुनीर की जमानत अर्जी खारिज #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #JudicialCustody #MaulanaTauqeerRaza #BareillyViolence #SubahSamachar