Agra: शादी तय होने के बाद बिहार का युवक पड़ा पीछे...ऐसी हरकत से अवसाद में पूरा परिवार, पुलिस ने दर्ज किया केस

आगरा के थाना सदर क्षेत्र की एक युवती की शादी तय होने के बाद युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। फोटो वायरल करने की धमकी देता है। युवती के भाई ने केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी दिसंबर माह में है। बिहार के भागलपुर का शिवम बहन को परेशान कर रहा है। उसे नए-नए नंबरों से कॉल करता है। आपत्तिजनक संदेश भेजता है। उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देता है। उसे बदनामी का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है। इससे पूरा परिवार अवसाद में है। थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर कार्रवाई होगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: शादी तय होने के बाद बिहार का युवक पड़ा पीछे...ऐसी हरकत से अवसाद में पूरा परिवार, पुलिस ने दर्ज किया केस #CityStates #Agra #UttarPradesh #SadarPoliceStation #Woman #Blackmail #PhotoLeakThreat #MarriageFixed #BhagalpurBihar #Shivam #FirLodged #PoliceInvestigation #ObsceneMessages #SubahSamachar