Panipat News: जलमाना के माेहित ने यूपी के मोहसीन को पटक जीता 2100 का इनाम

संवाद न्यूज एजेंसीबापौली। संजय पार्क में रविवार को इनामी कुश्ती दंगल कराया गया। मुख्यातिथि समाज सेवी प्रीतम रावल जलमाना ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल शुरू कराया। जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के पहलवानों ने दाव पेंच दिखाए । मोहित पहलवान जलमाना ने मोहसीन पहलवान उत्तर प्रदेश को एक झटके में पटक दिया अैर 2100 का नकद इनाम जीता। अजय पहलवान लौहारी ने लवली पहलवान को चित्त कर 1100 का इनाम जीता । फारूख पहलवान बाबुपुरा ने सुभाष बापौली को पटक पांच सौ रुपये का इनाम जीता। समीर पहलवान और प्रधान पहलवान जलालाबाद बराबर पर रहे। दंगल में रेफरी ओमपाल रावल रहे। मुख्यातिथि प्रीतम रावल ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया और कहा कि खिलाड़ियोंं को पढ़ाई के साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर राजबीर, पवन, धर्मबीर, मदन, श्यामलाल, संजय, सतीश, बिल्लू शर्मा, मनोज, सतीश रावल, चंद्र, कर्मबीर, जगन, सत्ता प्रजापत मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 05, 2023, 02:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: जलमाना के माेहित ने यूपी के मोहसीन को पटक जीता 2100 का इनाम #MahitOfJalmanaBeatMohsinOfUPAndWonThePrizeOf2100 #SubahSamachar