Kapil Sharma: घर आए मेहमानों को कुछ इस तरह परेशान करता है कपिल का बेटा, कॉमेडियन ने किया खुलासा
सोनी टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। इस शो में आने वाले मेहमानों के साथ कपिल काफी हंसी मजाक करते हैं। साथ ही मेहमानों से कई बातें भी निकलवाते हैं। इस बार कपिल के शो में बॉलवुड के मशहूर सिंगर्स का जमावड़ा लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 12:53 IST
Kapil Sharma: घर आए मेहमानों को कुछ इस तरह परेशान करता है कपिल का बेटा, कॉमेडियन ने किया खुलासा #Bollywood #National #KapilSharma #Trishaan #TheKapilSharmaShow #KapilSharmaNews #KapilSharmaSonTrishaan #KapilSharmaSon #SubahSamachar