Kanpur: नए साल से कोलकाता के लिए शुरू होगी उड़ान, हैदराबाद के लिए भी रोज मिलेगी फ्लाइट, जल्द होगा जारी शेड्यूल
नए साल से चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट मिल सकेगी। इसके अलावा हैदराबाद की फ्लाइट रोजाना मिलेगी। मंगलवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बीच बुधवार से बंगलूरू की फ्लाइट रोजाना चलेगी। अभी यह तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलती थी। यात्रियों के बढ़ते लोड को देखते हुए एक जनवरी से इंडिगो एयरलाइंस हैदराबाद की फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी। कोलकाता की नई उड़ान का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। जल्द ही शेड्यूल जारी होने की संभावना है। अब इंडिगो एयरलाइंस की नई उड़ानों के शामिल होने से कानपुर एयरपोर्ट पर कुल उड़ानों की संख्या छह हो जाएगी। इससे यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे। हैदराबाद और बंगलूरू में तमाम कॉलेज और नौकरीपेशा रोजाना सफर करते हैं। बढ़ते लोड और फ्लाइट कम होने के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बता दें कि अभी शहर से दिल्ली और मुंबई के लिए नियमित उड़ानें हैं। हैदराबाद के लिए चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट मिलती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:27 IST
Kanpur: नए साल से कोलकाता के लिए शुरू होगी उड़ान, हैदराबाद के लिए भी रोज मिलेगी फ्लाइट, जल्द होगा जारी शेड्यूल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #ChakeriAirport #SubahSamachar
