Kangra News: धर्मशाला में 21 दिसंबर से होगा कांगड़ा वैली कार्निवल

धर्मशाला। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस मैदान धर्मशाला में 21 से 25 दिसंबर तक कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक संध्याओं के साथ मैराथन, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, ड्रोन शो, फैशन शो, लोक संस्कृति व विभिन्न राज्यों तथा हिमाचल के कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शहर के प्रमुख चौराहों व स्थलों को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा।कार्निवल को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कदमताल शुरू हो गई। इस संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार एक बैठक भी हुई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल की तैयारियों के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। एडीसी विनय कुमार को कार्निवल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की दिशा में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण कदम है। कार्निवल में स्तानीय कलाकारों की प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रमों की सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। साथ ही मिलेट्स फेस्टिवल, क्राफ्ट बाजार, हस्तशिल्प स्टॉल, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को मंच, तथा महिलाओं व युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसडीएम मोहित रत्न सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: धर्मशाला में 21 दिसंबर से होगा कांगड़ा वैली कार्निवल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar