Chamba News: जंक फूड और ढाबों का खाना बन रहा अपेंडिक्स संक्रमण का कारण
चंबा। बरसात के मौसम में जंक फूड और खराब खानपान लोगों में अपेंडिक्स संक्रमण का कारण बन रहा है। मेडिकल काॅलेज में रोजाना दो से तीन मरीजों के अपेंडिक्स के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। सर्जरी ओपीडी में रोजाना 10 मरीज इस संक्रमण से प्रभावित होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के तुरंत ऑपरेशन किए जा रहे हैं। कम संक्रमण वाले मरीजों को दवाई देकर घर भेजा जा रहा है। साथ ही उन्हें जरूरी परामर्श भी दिया जा रहा है। बरसात के मौसम में जंक फूड, ढाबों का खाना, प्रदूषित पानी और सर्दी जुकाम की वजह से लोगों में अपेंडिक्स का खतरा बढ़ रहा है। इससे उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। जिसकी वजह से अपेंडिक्स संक्रमण सीधे अटैक कर रहा है। इसलिए विशेषज्ञ लोगों को सलाह दे रहे हैं कि बरसात के मौसम में इन सभी खाद्य उत्पादों का सेवन करने से बचें। पानी को उबाल कर पीएं। सर्दी व जुकाम का वायरल उन्हें न जकड़े, इसके लिए मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। इसके साथ जो भी सावधानी बरती जा सकती है, उसे बरतें। इन सभी बातों पर अमल करके अपेंडिक्स के संक्रमण से बचा जा सकता है। समय पर इसका उपचार न हो तो यह संक्रमण जानलेवा भी बन सकता है। मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉक्टर रोहित ठाकुर ने बताया कि बरसात के मौसम में अपेंडिक्स संक्रमण के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। रोजाना दो मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं जबकि ओपीडी में करीब 10 मरीज संक्रमित होकर पहुंच रहे हैं। संक्रमण होने का मुख्य कारण बरसात में खराब खानपान पाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 17:24 IST
Chamba News: जंक फूड और ढाबों का खाना बन रहा अपेंडिक्स संक्रमण का कारण #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar