Chamba News: रूटों पर भेजी जा रहीं खटारा बसें
चंबा। चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि जिला चंबा के रूटाें पर खटारा बसों की बजाय सही बसें भेजी जाएं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न पेश आए। चंबा वेलफेयर एसोसिशन की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान ओम प्रकाश गोस्वामी ने की। बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से न्यू बस स्टैंड से चौगान तक लिफ्ट लगाने के प्रयास काफी समय से किए जा रहे हैं मगर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। हालांकि, इस बार प्रशासन इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। लिफ्ट लगने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। चंबा मेडिकल आने वाले मरीजों को कसाकड़ा की कठिन चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी बल्कि वे लिफ्ट से सीधा चौगान पहुंच जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को लेकर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल की जाए। यह जानकारी महासचिव सुरेश कश्मीरी ने दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:59 IST
Chamba News: रूटों पर भेजी जा रहीं खटारा बसें #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
